गूगल मैप से पैसे कैसे कमाए : GOOGLE MAP SE PAISE KAISE KAMAYE

GOOGLE MAP SE PAISE KAISE KAMAYE : – “गूगल बिज़नेस प्रोफाइल”  गूगल का एक TRUSTABLE टूल है जिस पर कोई भी फ्री में अपने ऑफलाइन बिज़नेस (OFFLINE BUSINESS) को LISTING करके HIGHEST EARNING GENERATE कर सकते है इसकी विशेषता यह है की आप अपने ऑफलाइन बिज़नेस को ऑनलाइन बिज़नेस (ONLINE BUSINESS) में कन्वर्ट  कर सकते हो. 


गूगल बिज़नेस पप्रोफाइल पर काम करके आप खुदका  फ्री ऑनलाइन व्यवसाय (FREE ONLINE BUSINESS) शुरू कर सकते है  इस पर चर्चा हम बाद में करेंगे पहले उन लोगो के लिए बात करेंगे  जिनके पास पहले से ही उनका खुद का बिज़नेस है 

WHAT IS GOOGLE BUSINESS PROFILE AND ITS FEATURE? (गूगल बिज़नेस प्रोफाइल क्या है और उसके क्या फायदे है ?)

सबसे पहले में आपको बताना चाहूंगा की गूगल बिज़नेस प्रोफाइल का पुराना नाम GOOGLE MY BUSINESS था  जिसे बदल कर गूगल बिज़नेस प्रोफाइल कर दिया गया है  गूगल बिज़नेस प्रोफाइल एक ऐसा टूल है जिसपर आप अपने बिज़नेस की प्रोफाइल तैयार करके उसके साथ GOOGLE PRODUCT की लिस्टिंग करके आप अपने CUSTOMER को आपके बिज़नेस का ADDRESS, CONTACT DETAIL, WEBSITE, PRODUCT OR SERVICES, GOOGLE MAP DIRECTION, FIND YOUR LOCATION जोड़ कर आपकी शॉप   डिस्कवर करने में मदद मिलती है 

उदाहरण :- मान लीजिये की आपका टैक्स कंसलटेंट (TAX CONSULTANT )का बिज़नेस है  या आपकी कोई किराना स्टोर है या कंप्यूटर रिपेयरिंग (COMPUTER REPAIRING) या मोबाइल रिपेयरिंग या गारमेंट शॉप (GARMENT SHOP) या रेस्टॉरेंट या किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट सेल करते हो  तो आप गूगल बिज़नेस प्रोफाइल में अपनी कंपनी का नाम और जो भी सर्विस देते हो या प्रोडक्ट सेल करते हो उसकी डिटेल, कंपनी का एड्रेस , कांटेक्ट डिटेल जैसे की ईमेल और मोबाइल न. , वेबसाइट , कंपनी का वर्किंग टाइम के साथ गूगल का प्रोडक्ट जैसे की FIND YOUR LOCATION, GMP (गूगल मैप ) ऐड कर देते हो 

अगर कोई कस्टमर को टैक्स कंसलटेंट की जरुरत है तो वो गूगल पर सर्च करेगा टैक्स कंसलटेंट इन भोपाल तो भोपाल के जितने भी टैक्स कंसलटेंट है या उसे आपके बिज़नेस का नाम मालूम है तो आपकी कंपनी का नाम सर्च करेगा फिर उनकी डिटेल शो होने लगेगी जैसा की निचे इमेजेज में दिख रहा है फिर उस डिटेल का यूज़ करके आपसे कांटेक्ट कर सकता है या गूगल मैप की मदद से आपके ऑफिस आसानी से पहुंच सकता है जिससे आपकी सेल बढ़ेगी और आपकी  अच्छी इनकम बढ़ेगी और आपका बिज़नेस ग्रो करेगा  

HOW TO PROMOTE YOUR BUSINESS ONLINE FREE?

अक्सर लोग पूछते है की हम अपने बिज़नेस को पब्लिक में प्रमोट या मार्केटिंग कैसे करे तो दोस्तों गूगल बिज़नेस प्रोफाइल एक फ्री ऑप्शन है जिसकी मदद से हम अपने बिज़नेस को ऑनलाइन प्रमोट कर सकते है एक तरह से देखा जाये तो ये BEST FREE ONLINE BUSINESS MARKETING IDEA है  

HOW TO START A BUSINESS WITHOUT MONEY?

अब हम बात करेंगे उन लोगो के लिए जिनके पास कोई बिज़नेस नहीं है अगर आपके के पास कोई बिज़नेस नहीं है  तब भी आप गूगल बिज़नेस प्रोफाइल की मदद से सक्सेसफुल ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्टअप कर सकते हो ( SUCCESSFULL ONLINE BUSINESS STARTUP)

अब आपको करना यह है की जितने भी ऑफलाइन बिज़नेस आपके आस पास है  आप उन लोगो को अप्रोच और कन्वेंस करो की आप उनके बिज़नेस को गूगल पर रजिस्टर करके उनके कस्टमर बड़ा सकते जो जिससे उनकी सेल ४-५ गुना बड़ जाएगी और सारी प्रोसेस आपको ही कम्पलीट करके देनी है और उसके बदले आपको उनसे फीस लेनी है  जब आप इस काम में एक्सपर्ट हो जाओ तो आप खुद की एक वेबसाइट बनाकर आप उसमे लोगो को गूगल बिज़नेस प्रोफाइल पर रजिस्ट्रेशन का PAID OFFER  दे सकते हो जिससे  आप हर महीने 50 K SE 100 K तक या उससे ज्यादा कमा पाओगे 

भविष्य में इसकी डिमांड खूब बढ़ने वाली है इसलिए यह एक HIGHEST PAYING ONLINE BUSINESS IDEA है  

इस पोस्ट में सिर्फ इतना ही अगली पोस्ट में हम आपको बताएंगे की कैसे आप अपने बिज़नेस को गूगल बिज़नेस प्रोफाइल में रजिस्टर कर सकते हो 

Leave a Comment