HOW TO START A TATTOO BUSINESS: अगर आप भी फैशन की दुनिया में नाम कमाने के लिए एक UNIQUE AND NEW BUSINESS IDEA की तलाश कर कर रहे हो, तो टैटू शॉप या टैटू पार्लर खोलना आपके लिए बेस्ट रहेगा । क्योकि यह एक फैशन की कैटेगरी में आता है । इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे की आप कैसे टैटू शॉप या पार्लर स्टार्ट कर सकते है, इसमें कोनसी कोनसी EQUIPMENT और इंस्ट्रूमेंट की जरुरत पड़ती है, टैटू बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करे, इसमें आप कितनी कमाई कर सकते है, कैसी लोकेशन सेलेक्ट करनी पड़ेगी, ट्रेनिंग और कोनसे लाइसेंस लेने पड़ेंगे ।
टैटू बिज़नेस क्या है (WHAT IS TATTOO BUSINESS)
सबसे पहले तो आपको समझना होगा की TATTOO किसे कहते है । आपने कभी न कभी WWE के फाइटर या किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी के हाथ या शरीर पर कुछ आकृतिया देखि ही होगी, जो कभी मिटति नहीं है। इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली के हाथो पर भी टैटू है ।यह टैटू गुदवाने से लोग आकर्षक और गुड लुकिंग दिखते है ।यही कारन है की हर कोई टैटू का दीवाना है । ऐसे तो ये विदेशी संस्कृति का हिस्सा है पर इंडिया में भी इसकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है । इसलिए अब लोग टैटू आर्टिंस्ट को एक अच्छे प्रोफेशन और बिज़नेस की तरह देख रहे है।
टैटू का बिजनेस कोन कर सकता है?
ऐसे तो टैटू का बिजनेस कोई भी कर सकता चाहे वो लड़की हो या लड़का या फिर कोई स्टूडेंट भी कर सकता है। आप चाहे गांव में रहते हो या किसी शहर में इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है । इस काम के लिए किसी स्पेशल डिग्री या डिप्लोमा की जरूरत भी नहीं, बस आपका mind creative और हुनर के साथ ये काम करने के लिए ईच्छा होना चाहिए ।
टैटू बनाने की ट्रेनिंग कहा से ले।
ऐसे तो सोशल मीडिया पर काफी टैटू आर्टिस्ट एक्टिव है । जो यूट्यूब और फेसबुक पर टैटू की फ्री ट्रेनिंग देते है। जिसके लिए आपको कोई पैसे भी देने नही पड़ेंगे। बहुत से आर्टिस्ट इंस्टाग्राम पर टैटू डिजाइन भी पोस्ट करते है। जिसे देखकर आप भी कुछ नई डिजाइन बनाना सिख सकते है ।आप सोशल मीडिया से टैनिंग की शुरुवात करे। उसके साथ साथ आप किसी अच्छी संस्था से टैटू बनाने का कोर्स करके उसका सर्टिफिकेट प्राप्त कर ले। जो भविष्य में आपके बहुत काम आ सकता है। उसके बाद कम से 1से 2 साल किसी टैटू आर्टिस के पास आप काम करे । जिससे की आपको अच्छा अनुभव और नॉलेज मिल जाए । क्योंकि की एक अच्छा आर्टिस्ट आप तभी कहलाओगे। जब आपके पास अच्छा एक्सपीरियंस होगा।
टैटू का बिज़नेस कैसे शुरू करे ? ( HOW TO START A TATTOO BUSINESS AT HOME IN INDIA)
आप कोनसा भी बिज़नेस शुरू करते है तो आपको सरकारी रूल्स को फॉलो करते हुए कुछ डॉक्यूमेंट बनाना जरुरी है। जैसे की रेंट एग्रीमेंट, पैन कार्ड, शॉप लाइसेंस, उद्योग आधार इत्यादि । आप चाहे तो किसी CA या टैक्स कंसलटेंट से सलाह ले सकते है।
टैटू बनाने का लाइसेंस कैसे प्राप्त प्राप्त करे? : लाइसेंस या परमिट ( LICENCE OR PERMIT)
टैटू का बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको टैटू बनाने का लाइसेंस लेना जरुरी है । जिसके लिए आपको अपने ही राज्य में एक प्रोसीजर एक्ट के तहत आपको कुछ कार्यवाही पूर्ण करनी होगी । जैसे की आपको एक निर्धारित समय मे कुछ टैटू डिज़ाइन बनाकर दिखाना होगा । अगर आप क्रिएटिव और मेहनती है। आप में काबिलियत है तो आप बहुत ही आसानी से लाइसेंस या परमिट हासिल कर लेंगे । फिर आप उसी राज्य में कही भी टैटू स्टूडियो स्टार्ट कर सकोगे फिर आपकी टैटू से कमाई होने लगेगी ।
टैटू बनाने के लिए कोनसे उपकरण की आवश्यकता होती है ? (EQUIPMENT OR INSTRUMENT )
१. टैटू गन (TATTOO GUN )
२. डिस्पोजिबल इक्विपमेंट
३. सेफ्टी इक्विपमेंट ( SAFETY EQUIPMENT )
४. पेपर टाल्स ५. इंक (INK )
६. मिरर या आईना (MIRROR)
७. सेनिटिज़ेर (SANITIZER) इत्यादि लेनी पड़ेगी
8. टेबल और कुर्सी (table and chair)
९. टैटू की डिजाइन फोटो(Tattoo design poster)
ये सभी समान आप किसी अच्छी और विश्वसनीय जगह से खरीदे पूरी जानकारी लेने के बाद।
टैटू बिजनेस की फ्रेंचाइज कैसे ले ?
मार्केट में बहुत से फेमस टैटू आर्टिस्ट है, जो टैटू BUSINESS कर रहे । जिससे कॉन्टैक्ट करके आप उनके बिजनेस की फ्रेंचाइज ले सकते है । क्योंकि वो पहले से मार्केट में बहुत फेमस और पॉपुलर है। जिससे आपका बिजनेस जल्दी सक्सेस हो सकता है ।
टैटू शॉप कैसी लोकेशन पर खोलना खोलना चाहिए ।
एक टैटू आर्टिस्ट को ज्यादा बड़े शॉप की जरुरत नहीं होती है ।क्योंकि टैटू बनाने के लिए कुछ बेसिक चीज़ों की ही जरूरत पड़ती है। इसलिए शुरुआत आप अपने घर से ही कर सकते है । आपका फोकस अच्छी टैटू डिजाइन पर होनी चाहिए । जब आप अच्छे अच्छे टैटू डिजाइन कस्टमर को बनके दोगे तो वह खुश हो जायेंगे। फिर आपका बिज़नेस चलने लगे और आपकी कमाई होने लगे तो फिर आप किसी मॉल या मार्केट में एक छोटी सी शॉप ले सकते है ।
टैटू बिजनेस की मार्केटिंग कैसे करे?
बिजनेस चाहे कोई भी हो उससे कमाई तभी होगी ।जब आपके पास ज्यादा से ज्यादा ग्राहक होंगे ।जिसके जिसके लिए आपको अपने बिजनेस की मार्केटिंग या एडवरटाइजिंग करनी पड़ेगी । जैसे की
1. आप अपने शॉप का एक यूनिक नाम रखकर, उसे शॉप को अच्छे से डिजाइन कर सकते हो । जिसे ग्राहक अट्रैक्ट हो जाए।
2. आप न्यूज पेपर पर एडवरटाइजिंग कर सकते हो या जगह जगह पोस्टर लगा सकते हो।
3. आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भी यूज कर सकते हो। जैसे की यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर, उसमें टैटू डिजाइन पोस्ट करके आप कस्टमर को कन्वेंस करके बता सकते हो की आप अच्छे आर्टिस्ट हो।
4. गूगल मैप में भी आप अपने बिजनेस की लिस्टिंग करके आपकी शॉप का एड्रेस, कॉन्टैक्ट डिटेल्स दे सकते हो। जिससे ग्राहक आपसे संपर्क कर सके।
टैटू बिजनेस से आप कितना कमा सकते हो ?
ऐसे तो टैटू बिजनेस से कमाई की कोई सीमा ही नहीं है। आपकी कमाई कितनी होगी। ये निर्भर करता है आपकी क्रिएटिविटी, काबिलियत और अनुभव पर जैसे की आप किसी होटल में खाना खाने जाते होंगे, तो आप ऐसे होटल में जाना पसंद करेंगे। जहा कम रेट में अच्छा स्वदिष्ट खाना मिलता हो ।जहा साफ सफाई का अच्छा ध्यान रखा जाता हो ।वैसे ही अगर आप अच्छी टैटू डिजाइन बनाते है, तो आपके कस्टमर खुश हो जायेंगे। जब कोई उनके शरीर पर टैटू डिजाइन देखेगा, तो टैटू बनाने वाले आर्टिस्ट के बारे में पूछेगा और वो आपका नाम रिकमेंड करेगा। जिससे आपके कस्टमर बड़ने लगेंगे और आपकी कमाई ज्यादा होने लगेगी। जैसे जैसे आप पॉपुलर होने लगेंगे तो आप अपना रेट भी बड़ा सकते हो। उसके बाद अच्छा होगा की आप अपनी शॉप किसी vip एरिया या किसी फेमस मॉल में खोले। क्योंकि अगर चाय की बात भी करे तो वह किसी साधारण से गली या नुक्कड़ पर 5 से 10 रुपए में मिल जाती है ।पर जब वही चाय आप आप किसी बड़े होटल में पीने जाओगे तो वह आपको 50 से 100 रुपए में मिलेगी। वैसे ही आप जब अपनी शॉप किसी vip जगह पर खोलोगे तो आपके ग्राहक vip ही होंगे जो आपको ज्यादा पैसे दे सकते है। फिर भी अगर हम किसी साधारण आर्टिस्ट की बात करे तो वह एक इंच के 300 रुपए लेता है । और एक टैटू का साइज कम से कम पांच इंच का होता है। मतलब 200*5= 1000 रुपए आप एक कस्टमर से ही ले सकते है । जिसे बनाने में 2 से 3 घंटे लगते है। अगर आप एक दिन में तीन ग्राहक को भी हैंडल करते हो, तो 1000*3= 3000 रुपए की कमाई होगी ।
एक एवरेज हिसाब लगाया जाए तो आप 30000 से 90000 रुपए महीना कमा सकते हो।
Disclaimer : इस पोस्ट में सभी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से आपके मनोरंजन अथवा आपके नॉलेज को बड़ाने के उद्देश्य से पोस्ट की गई है कोई भी एक्शन लेने से पहले किसी अच्छे सलाहकार से सलाह अवश्य ले ।